पद का नाम:

कर्मचारी चयन आयोग पोस्ट X के लिये आनलाइन फार्म 2022

पोस्ट डेट या अपडेट की तारीख:

12 मई 2022 को 6 बजे अपरान्ह

पोस्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मैट्रिक लेवल पर, इन्टर लेवल पर और स्नातक स्तर पर पोस्ट X के लिये भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। कोई भी अभ्यर्थी जो दसवीं पास, 12वीं पास या स्नातक पास हो वह इस भर्ती के विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिये तिथि भी जारी कर दिया गया है जो 12 मई 2022 से लेकर 13 जून 2022 तक है। इन पदों के लिये योग्यता क्या है। किस प्रक्रिया का क्या मेन डेट है, परीक्षा के लिये सिलेबस क्या है, ये समस्त जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी SSC

कर्मचारी चयन आयोग में पोस्ट X के लिये विभिन्न पद 2022

भर्ती में सूचना का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है।

WWW.SARKARIWARDI.COM

अभ्यर्थियों की जानकारी के लिये महत्वपूर्ण दिन दिवस

  • आवेदन प्रारम्भ : 12/05/2022
  • आवेदन की अन्तिम तारीख: 13/06/2022 रात 11 बजे तक
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख : 15 जून 2022
  • परीक्षा शुल्क आफलाइन जमा करने की अन्तिम तारीख :18 June 2022
  • कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा दिनांक :अगस्त माह 2022
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा : परीक्षा से पहले

परीक्षा शुल्क लागू है

  • सामान्य वर्ग व पिछड़ी जाति के लिये/EWS : 100/-
  • :अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या विकलांग के लिये 0/-
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिये आवेदन शुल्क मुफ्त है
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और अन्य पेमेन्ट मेथड का प्रयोग कर सकते है। आफलाइन भुगतान के लिये केवल एसबीआई बैंक का ई चालान बनवा कर प्रेषित करें

उपरोक्त पद के लिये 01/01/2022 तक उम्र सीमा का निर्धारण

  • न्यूनतम आयु : 18 Years.
  • अधिकतम आयु : 30 Years
  • अलग-पोस्ट के लिये उम्र सीमा अलग हो सकती है। अतः आप इसके लिये फुल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

पोस्ट X पद के लिये रिक्तियों का कुल विवरण : 2065 पद

पद का नाम

कुल पदों की संख्या

योग्यता

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में पोस्ट X के विभिन्न पद सम्मिलित हैं इसके लिये सम्पूर्ण नोटिफिकेशन पढ़ें 2065
  • अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो
  • अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास हो
  • अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो।

कर्मचारी चयन आयोग का क्षेत्रीय नाम जहाँ से पोस्ट X के लिये भर्ती जारी किया गया

SSC CR सेन्ट्रल रीजन

SSC MPR मध्य प्रदेश क्षेत्र

SSC NR Delhi उत्तरीय रीजन

SSC ER पूर्वी रीजन

SSC KKR कर्नाटका केरला क्षेत्र

SSC NER पूर्वोत्तर रीजन

SSC NWR उत्तर पश्चिम क्षेत्र

SSC SR दक्षिण रीजन

SSC WR पश्चिमी क्षेत्र

एस एस सी पोस्ट एक्स फार्म भरने की पूरी जानकारी

  • कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट X की भर्ती परीक्षा 2022 के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Candidate 12 मई 2022 से लेकर 13 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन फार्म भरने से पहले भर्ती प्रक्रिया का पूरा विवरण ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें।
  • कृपया सभी प्रकार के दस्तावेज भली भाँति जाँच लें जैसे योग्यता, आई डी प्रूफ, पता और अन्य आधारभूत जानकारी ।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले आप अपने फार्म का सावधानी पूर्वक Preview देख लें और सभी कालम को जाँच लें।
  • यदि अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करने की श्रेणी में आता है तो जरुर भुगतान करें। यदि आप जरुरी आवेदन शुल्क नही जमा करते हैं तो आपका आवेदन पूर्ण नही माना जायेगा।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद आप उसका प्रिंट जरुर प्राप्त करें।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार जरुर नोटिफिकेशन पढ़ लें

परीक्षा की प्रकृति

Part A Subject No of Question Maximum Mark Total Duration
A General Intelligence 25 50 60 Minutes (80 Minutes for candidates eligible for scribes as per paras 8.1 and 8.2
B Generel Awareness 25 50
C Quantitative Aptitude (Basic Arithematic skill) 25 50
D English Language Basic Knowledge 25 50

नोट: प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 0.50 अंक नकारात्मक अंक काटे जायेंगे

कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक

आनलाइन आवेदन लिंक

Click Here

लागिन बटन लिंक

Click Here

समस्त पदों का विवरण

Click Here

समस्त पदों का सिलेबस पेज नम्बर 19 से 22 तक देखें

Click Here

SSC Official Website

Click Here

  • प्रिय दर्शकों आपकों इस पोस्ट में दी गयी जानकारी का एक संक्षिप्त विवरण निम्नवत दिया जा रहा है।
    कर्मचारी चयन आयोग ने अपने तमान क्षेत्रों से पोस्ट X के विभिन्न पदों के लिये भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में आयोग का यह सराहनीय प्रयास है। युवाओं को नौकरी तो मिलेगी ही साथ ही साथ सम्बन्धित विभागों में रिक्त पदों के सृजन से विभागीय कार्य सुचारु रुप से संचालित होंगे। लगातार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से विभिन्न पदों पर रिक्तियाँ आती रहती हैं।
    ssc post x

    प्यारे पाठकों आपको यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि रोजगार के क्षेत्र में सरकार का यह प्रयास काफी हद तक अच्छा माना जा रहा है। साथ ही साथ यह भी बताना चाहूँगा की सरकार का प्लान 100 दिन में रोजगार उपलब्ध होगा। इस पर भी सरकार कार्य योजना बना चुकी है।
    आयु सीमा की गणना:-
    आयु सीमा की बात करें तो 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच में अभ्यर्थी की आयु होनी चाहिये। नियमानुसार आयु में कुछ छूट भी शामिल है जिसे आप नोटिफिकेशन से पढ़ सकते हैं।
    कुल कितने पद हैं?
    मै आपको इस बात से भी अवगत करवा रहा हूँ कि कुल पदों की संख्या 2065 है जिसमें से समस्त वर्ग के पद है जैसे जनरल, ओबीसी, विकलांग, एस सी, एस टी, महिला इत्यादि के लिये कुल 2065 पद हैं।
    शैक्षणिक योग्यता :-
    स्टाफ सेलेक्शन कमीशन नें इन पदों के लिये 10वीं से लेकर स्नातक तक की योग्यता अलग-अलग पदों के लिये निर्धारित की है। अतः आपको इसकी विस्तृत जानकारी के लिये नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अध्ययन करना चाहिये।
    अब बात करते हैं कि शारीरिक योग्यता का क्या मानक रहेगा:
    शारीरिक योग्यता के सम्बन्ध में अभ्यर्थी इसकी विस्तृत जानकारी के लिये नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।
    आवेदन शुल्क की जानकारी:-
    जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करने की कटेगरी में आते हैं वे आवेदन शुल्क जरुर जमा करें और जो अभ्यर्थी नि:शुल्क आवेदन की कटेगरी में आते हैं वे कोई आवेदन शुल्क न जमा करें।